Tuesday, 29 November 2016

बिना पर्चे के नहीं बेचा जा सकेगा दर्द की दवाएं.


*📌👉बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आम दवाओं को अब एक विशेष ओवर द काउंटर लिस्ट (ओटीसी) में शामिल किया जाएगा. इससे एंटीबॉयोटिक और अन्य.*

👉ज्यादा रिस्क वाली दवाएं बिना डॉक्टरी पर्चे के नहीं बेची जा सकेंगी. गौरतलब है इसके पहले भी ऐसी कुछ दवाएं 'प्रिस्क्रिप्शन वनली' यानी सिर्फ डॉक्टरी सलाह पर बेचे जाने के लिए निर्धारित की गई थीं लेकिन ज्यादातर दवाएं दुकानदार बिना डॉक्टरी पर्चे के बेच सकते थे.

👉इस तरह सरकार जो विशेष सूची तैयार करने जा रही है, उसके मुताबिक पैरासिटामॉल, आइब्रुफेन जैसी कई एना‍ल्जेसिक दवाएं तो काउंटर पर बिना पर्चे के बिक सकेंगी, लेकिन ज्यादा रिस्क वाली एंटीबॉयोटिक दवाओं को बिना पर्चे के नहीं बेचा जा सकेगा. 

👉योजना के मुताबिक सभी कंपनियों को दवाई के पैकेट पर ही लिखना होगा कि दवा ओटीसी ब्रिकी के लिए है या नहीं. 

👉अभी तक जो ओटीसी बिक्री होती है उसे लेकर कोई कानून नहीं है.


ⓕⓐⓒⓔⓑⓞⓞⓚ ⓛⓘⓝⓚ
*https://m.facebook.com/sknews.co.in*

ⓣⓦⓘⓣⓣⓔⓡ ⓗⓐⓝⓛⓔ
*https://twitter.com/sknewsmumbai*

*https://sknewsmumbai.blogspot.in*

No comments:

Post a Comment