बाहरियों को नो एंट्री.
👉मुंबई का सबसे पुराना और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा।
👉इस इलाके के नाम पर कई लोग नाक-भौं सिकोड़ते हैं। इलाके से नफरत इसके हालात में भी नज़र आती है.
👉तंग आकर इस बार मुंबई महानगरपालिका चुनावों से पहले मतदाताओं ने पोस्टर लगाए हैं।
👉कह दिया है बाहर के उम्मीदवार यहां से पर्चा ना भरें उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी।
👉मुंबई महानगरपालिका वॉर्ड नंबर 213 से कांग्रेस की शाहनीना रिज़वान खान पार्षद हैं जो बांद्रा में रहती हैं, लेकिन इस बार कमाठीपुरा के लोग बाहर के किसी भी उम्मीदवार को वोट देने के लिए तैयार नहीं है।
आरोप है कि बाहर से थोपे उम्मीदवार इलाके की सुध नहीं लेते।
ऐसे में कमाठीपुरा की मांग में एक बेबसी भी दिखती है वोट मांगने आने फिर जनता को भूल जाने की.
ⓕⓐⓒⓔⓑⓞⓞⓚ ⓛⓘⓝⓚ
*https://m.facebook.com/sknews.co.in*
ⓣⓦⓘⓣⓣⓔⓡ ⓗⓐⓝⓛⓔ
*https://twitter.com/sknewsmumbai*
*https://sknewsmumbai.blogspot.in*
No comments:
Post a Comment