इटन्दरा मेड़तियान गांव में शनिवार देर शाम बड़े भाई ने छोटे की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वजह छोटे भाई की शराब की लत और अपशब्द कहना बताया जा रहा है।
क्षणिक आवेश कर देता है जिन्दगी बर्बाद
रानी थानाप्रभारी देवीसिंह ने बताया कि इटन्दरा मेड़तियान गांव के मीणों की ढाणी निवासी हस्ताराम (35) पुत्र कानाराम मीणा की हत्या कर दी गई।
आरोपित बड़ा भाई पोकरराम मीणा है। शनिवार की शाम को जब हस्ताराम शराब के नशे में आया तो पोकरराम ने टोका। दोनों में बहस के बाद पोकरराम ने हस्ताराम पर लाठी से हमला कर दिया। सिर व पीठ पर गंभीर चोट से हस्ताराम की मौत हो गई। पुलिस ने शव का बूसी अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा।
ऐसा क्या हो गया जो उसे अपनी बहन के घर में ही डालना पड़ा डाका
शराब बनी जान की दुश्मन
पुलिस ने बताया कि हस्ताराम मीणा मजदूरी करता था। शराब की लत से परेशान होकर उसकी पत्नी भी पीहर जा चुकी है। हस्ताराम आए दिन शराब के नशे में शाम के समय गालियां देता रहता था। इसको लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी होती थी।
विवाद की एक वजह यह भी
करीब एक वर्ष पूर्व जब पोकरराम की बेटी ने जब रेल से कटकर खुदकुशी की कोशिश की थी तब जीआरपी की कार्रवाई के दौरान हस्ताराम ने अपने बड़े भाई की आर्थिक मदद की थी।
यह राशि वापस नहीं दिए जाने से भी दोनों में विवाद था।
ⓕⓐⓒⓔⓑⓞⓞⓚ ⓛⓘⓝⓚ
*https://m.facebook.com/sknews.co.in*
ⓣⓦⓘⓣⓣⓔⓡ ⓗⓐⓝⓓⓛⓔ
*https://sknewsmumbai.blogspot.in*
*https://twitter.com/sknewsmumbai*
No comments:
Post a Comment