Tuesday, 1 March 2016

शाहरुख खान के ससुर का निधन


शाहरुख खान के ससुर और गौरी खान के पिता कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर का एक मार्च को निधन हो गया। तबियत खराब होने पर उन्हें  दिल्ली स्थित एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां उन्होंने रात 8.55 पर आखिरी सांस ली।

खबर मिलते ही गौरी और शाहरुख तुरंत नई दिल्ली रवाना हो गए। अंतिम संस्कार नई दिल्ली में हुआ।
छिब्बर होशियारपुर जिले के पट्टी गांव के रहने वाले थे। सविता से उन्होंने शादी की।

उनके दो संताने, बेटी गौरी और बेटा विक्रांत है।

ⓕⓐⓒⓔⓑⓞⓞⓚ ⓛⓘⓝⓚ
https://m.facebook.com/sknews.co.in

ⓣⓦⓘⓣⓣⓔⓡ ⓗⓐⓝⓓⓛⓔ
https://twitter.com/sknewsmumbai

www.sknews.co.in

No comments:

Post a Comment