गोवंडी शिवाजी नगर प्लॉट न 32 रोड न 4 में जहा शिवाजी नगर पुलिस ठाणे के अधिकारी वार्ड न 130 के नगरसेवक और कई सारी इन जी ओ मौजूद
खुसूसी मेहमान
नगरसेवक मोहम्मद सिराज शैख़ वार्ड न 130
पी इस आई जी काम्बले
और उनका स्टाप
पी इस आई केदारे
एकता इन जी ओ के विजय थोरात और उनकी टीम
युथ ऑर्गोनजेशन ग्रुप के जुनैद और उनकी टीम
बाशिन्दे गाने गोवंडी जोन के शाहनवाज़
और प्लॉट के सभी लोग
जी काम्बले का कहना है के नशे का पहले रीजन है तलाक जिस औरत का तलाक होता है 2 या 3 बच्चे होते है बाप का साया हट जाता है वैसे बच्चे नशे वाले बनते है और जी काम्बले की एक अपील भी है हर मस्जिद के मौलाना से हर जुम्मा 30 मिनट्स सिर्फ और सिर्फ नशे के बारे में बताये के इस्लाम में नशा कर हराम है
और साथ में मुम्बईकर फाउंडेशन की होसला अफ़ज़ाई भी करे और सिलोसन को एक पत्थर पर डाल कर जला कर भी देखाई के ये जब पत्थर जला देता है तो इंसान का जिसम क्या चीज़ है और ये भी कहा के हर मीटिंग में डी इस पी सर ,ए सी पी सर और शिवाजी नगर पुलिस ठाणे के बाला साहेब जाधव इन सब बड़े अधिकारो का मुझे पूरा सहपोट होता है
वार्ड न 130 के दबंग नगरसेवक मोहम्मद सिराज ने कहा के लोग नशे के खिलाफ में हॉल में मीटिंग रखते है मगर मुम्बईकर फाउंडेशन ने प्लॉट में रख कर एक नई दिशा दी है प्लाट और गैलिओ में नशा होता है इस जगहा मीटिंग रखी बहुत अच्छी शिरुआत की है मुम्बईकर फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया के मुझे बुलाये और जो कोई नशा छोड़ना चाहता है मुझे मिले या फिर जी कबमले सर से शिवाजी नगर पुलिस ठाणे के 4 मंज़िल पर
मुम्बईकर के मुदस्सर का कहना है हर माँ बाप को चाहिए के वह अपने बच्चों पर नज़र रखे कहा जाता है उसके दोस्त कोण है और अपने बच्चों के साथ सभी के बच्चों को नशा करते देखे तो चिल्लाई आज दूसरे का है कल अपना भी हो सख्ता है|
ⓕⓐⓒⓔⓑⓞⓞⓚ ⓛⓘⓝⓚ
https://m.facebook.com/sknews.co.in
ⓣⓦⓘⓣⓣⓔⓡ ⓗⓐⓝⓓⓛⓔ
https://twitter.com/sknewsmumbai
www.sknews.co.in
No comments:
Post a Comment