बैंक ने 1.8 टन सिक्कों के बदले नहीं दिए नोट, कर्मचारियों का वेतन अटका.
Bank refuse to exchange 1.8 ton coins for
currency notes
सिक्के से चलने वाली लॉंड्री मशीन ने बढ़ाई संचालक की मुसीबत, नोट नहीं मिलने से कर्मचारियों को नहीं दे पाया 3 माह का वेतन.
बीजिंग। चीन के हेनान प्रांत स्थित झेंगझोऊ शहर में अजीब मामला सामने आया है। यहां एक वेयर हाउस में सिक्के से चलने वाली लांड्री आपरेट करने वाले झांग के पास 3 लाख युआन कीमत (30 लाख रु.) के सिक्के इकट्ठे हो गए हैं।
वजन 1.8 टन है। स्थानीय बैंकों ने इतने सिक्कों के बदले नोट दे पाने में असमर्थता जताई है।
कर्मचारियों को कैसे देें वेतन
झांग को अपने कर्मचारियों को 3 माह का वेतन देना है, लेकिन उन्हें अपने सिक्कों को कागजी मुद्रा में बदलने में परेशानी आ रही है। कर्मचारी भी उनसे वेतन में सिक्के लेने को राजी नहीं हैं। झांग ने पांच-पांच सौ सिक्कों के बैग बनाए हैं। जिस सुपरमार्केट से वे पहले सिक्के एक्सचेंज करते थे, पिछले तीन महीनों से उसने भी मार्केट में सिक्कों की डिमांड कम होने की वजह से मुंह मोड़ लिया है। वहीं झांग ने अखबारों में विज्ञापन दिया है कि सिक्कों के लिए संपर्क करें।
बैंक तैयार नहीं
बैंक ने भी यह कहते हुए सिक्के लेने से मना कर दिया कि इनके लिए काफी जगह की जरूरत होगी। कई सिक्कों के नकली होने की भी आशंका है। इन सबकी जांच आसान नहीं है।
ⓕⓐⓒⓔⓑⓞⓞⓚ ⓛⓘⓝⓚ
https://m.facebook.com/sknews.co.in
ⓣⓦⓘⓣⓣⓔⓡ ⓗⓐⓝⓓⓛⓔ
https://twitter.com/sknewsmumbai
No comments:
Post a Comment