जेल से रिहा हुए फिल्म अभिनेता संजय दत्त जेल से कमाए रुपयों को निलाम करने की हवा उन्हे फ़िर चर्चे में लाकर खडा कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले एक कार्यक्रम हुआ जिसमें कई फ़िल्मी हस्तियां शामिल हुई थी.
मस्ती के मुड ही सही लेकिन दिल की बात सामने आ गई. सूत्रों के मुताबिक संजू बाबा ने इसी दौरान अपने दोस्तों के सामने इच्छा जाहिर की कि अपने फैन्स के लिये जेल से कमाये 440 रुपयों को निलाम कर देंगे बशर्ते उन्हें 100 करोड रुपये मिल जायेंगे .
अगर यह मामला सफल हुआ तो इतने दिन जेल में सजा काट चुके संजय दत्त की आर्थिक भरपाई भले ही पुरी हो जाय लेकिन जेल में काटे हुए दिन वापस नहीं आयेंगे.
फिलहाल अभी तक किसी ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है .
ⓕⓐⓒⓔⓑⓞⓞⓚ ⓛⓘⓝⓚ
https://m.facebook.com/sknews.co.in
ⓣⓦⓘⓣⓣⓔⓡ ⓗⓐⓝⓓⓛⓔ
https://twitter.com/sknewsmumbai
www.sknews.co.in
No comments:
Post a Comment