न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो नहीं रहे। वह 53 साल के थे। निर्विवाद रूप से वह न्यूज़ीलैंड क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक थे। मार्टिन क्रो विगत 4 सालों से कैंसर से जूझ रहे थे।
इस महान बल्लेबाज के अंतिम पलों में उनका सारा परिवार शोक में डूबा हुआ उनके साथ खड़ा रहा, एवं गुरुवार 3 मार्च को ऑकलैंड में अपने परिवार के बीच उन्होनें अंतिम सांस ली।
क्रो का क्रिकेट करियर👇
क्रो नें साल 1982 से 1995 के बीच न्यूज़ीलैंड के लिए खेले।
अपने क्रिकेट करियर में न्यूज़ीलैंड की तरफ से 77 टेस्ट मैच खेले।
जिसमे उन्होनें 45.36 की शानदार औसत से कुल 5444 (17x100 एवं 18x50) रन बनाये।
उन्होनें 143 एकदिवसीय मैच खेलते हुए भी 38.55 की औसत से 4704 रन बनाये जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 72.63 का रहा।
ⓕⓐⓒⓔⓑⓞⓞⓚ ⓛⓘⓝⓚ
https://m.facebook.com/sknews.co.in
ⓣⓦⓘⓣⓣⓔⓡ ⓗⓐⓝⓓⓛⓔ
https://twitter.com/sknewsmumbai
www.sknews.co.in
No comments:
Post a Comment