अक्षय कुमार अब तक फिल्मों में तमाम तरह के किरदार निभा चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग ही किया है।
फिल्म में अक्षय एक वैज्ञानिक डॉ. रिचर्ड का रोल निभा रहे हैं जो कौवा बन जाता है। अक्षय का लुक ऐसा एक्सपेरिंमेंटल है कि यह आपको कौवे की याद दिलाता है।
उनकी बड़ी-बड़ी ग्रे कलर की भौंहें, ग्रे बाल और पंखों वाला जैकेट ने उन्हें तकरीबन कौवा जैसा लुक ही दे दिया है। हालांकि फिल्म की टीम की पूरी कोशिश थी कि अक्षय का लुक रिवील न हो लेकिन फिर भी यह बाहर आ ही गया।
ⓕⓐⓒⓔⓑⓞⓞⓚ ⓛⓘⓝⓚ
https://m.facebook.com/sknews.co.in
ⓣⓦⓘⓣⓣⓔⓡ ⓗⓐⓝⓓⓛⓔ
https://twitter.com/sknewsmumbai
No comments:
Post a Comment